العالمية
नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किए गए डोनाल्ड ट्रंप, ये अहम समझौता बना बड़ी वजह
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का नाम 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए नामित किया गया है. नॉर्वे के प्रोग्रेस पार्टी से सांसद और नाटो संसदीय सभा के चेयरमैन क्रिश्चियन टाइब्रिंग गजेड ने इस्रायल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौते में ट्रंप की अहम भूमिका को देखते हुए उनका नाम पुरस्कार के लिए नामित किया है.
ये भी पढ़ें:- UP: प्रेमिका से मिलने पर प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, इस तरह पीट-पीटकर की हत्या
एक मीडिया साक्षात्कार में टाइब्रिंग ने कहा कि ट्रंप ने इस्रायल और यूएई के बीच ही समझौता नहीं कराया है, बल्कि उत्तरी कोरिया और ईरान के साथ भी शांतिपूर्ण बातचीत की अपील की है, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति स्थापित करने के लिए ट्रंप से ज्यादा प्रयास इस पुरस्कार के लिए नामित किसी अन्य सदस्य ने नहीं किए हैं. जब भी किन्ही दो देशों के बीच विवाद की स्थिति बनी तो ट्रंप ने इसे सुलझाने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की, वही इस पुरस्कार के असली हकदार हैं.
ये भी पढ़ें:- LIVE: उद्धव ठाकरे पर कंगना का सीधा हमला, कहा-आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा
उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार को पाने की तीनों पात्रताएं डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी की है. उन्होंने अन्य देशों के साथ किसी भी तरह के सशस्त्र संघर्ष को बढ़ावा नहीं दिया और ना ही किसी तरह के युद्ध की पहल की है. उन्होंने बातचीत के जरिए समस्या का निपटारा करने की कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप ने मध्य पूर्व के देशों में नाटो और अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम की है. आपको बताते चलें कि नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान अगले साल यानी अक्टूबर 2021 में होगा.
LIVE TV