العالمية

राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप चलने जा रहे हैं ये बड़ा दांव

इराक अफगानिस्तान अमेरिकी सेना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान और इराक से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं और दोनों ही जगहों से सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान जल्द ही हो सकता है.

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान और इराक से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं और दोनों ही जगहों से सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान जल्द ही हो सकता है. हालांकि अफगानिस्तान से पूरी तरह अमेरिकी सैनिकों की वापसी में 2021 तक समय लगेगा, लेकिन इराक से पूरी तरह अमेरिकी सैनिक वापस आ जाएंगे.

इराक से पूरी तरह निकलेंगे अमेरिकी सैनिक?


डोनाल्ड ट्रंप और इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कधेमी के बीच अगस्त में बातचीत हुई थी. उस बातचीत में अमेरिकी सैनिकों को इराक से पूरी तरह से बुलाने पर सहमति बनी थी. हालांकि ट्रंप ने इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की थी.

ईरान समर्थित विद्रोहियों के हमले से अमेरिका पर बना वापसी का दबाव?


इराक से अमेरिकी सेना की वापसी के पीछे मुख्य वजह अमेरिकी सैनिकों पर बढ़ रहा खतरा है. वहीं इराकी सरकार पर भी इस बात का दबाव है कि अमेरिकियों के इराक की धरती से जाने को कहे. इस बारे में इराकी संसद में एक प्रस्ताव भी पारित हो चुका है.

इराक में 2011 के बाद से बहुत कम संख्या में बचे हैं अमेरिकी सैनिक


अमेरिकी सेना ने इराक से 2011 में वापसी कर ली थी. हालांकि उसके बाद से एक छोटी सेना इराक के अमेरिकी दूतावास की रक्षा में तैनात थी. ये अलग बात है कि इराक में आईएसआईएस के उभार के बार उससे लड़के लिए अमेरिकी सैनिकों की संख्या इराक में बढ़ाई गई थी.

अफगानिस्तान में रहेंगे सिर्फ 5000 सैनिक


अमेरिकी अधिकारी ने इस बारे में बताया कि बुधवार देर रात तक इस बारे में खुद डोनाल्ड ट्रंप ही घोषणा करेंगे. वो बुधवार देर रात तक इराक से पूरी तरह से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा कर सकते हैं, और उसके कु४समय बाद अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाया जाएगा और इसकी घोषणा वो चुनाव से पहले कर देंगे. अपनी अफगानिस्तान में करीब 8600 अमेरिकी जवान तैनात हैं. इन्हें घटाकर 5000 किया जाना है.

इसके लिए तालीबान और अमेरिका में समझौता हुआ है, जिसके मुताबिक तालीबान अमेरिकी सैनिकों पर हमला नहीं करेंगे. और तालीबान-अफगानिस्तान के बीच समझौते के लिए बातचीत शुरू होगी. हालांकि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप अफगानिस्तान में सिर्फ 4000 सैनिकों को छोड़कर बाकी सबके वापस अमेरिका बुलाना चाहते हैं. तालीबान-अमेरिका के बीच समझौते के मुताबिक 2021 की गर्मियों तक सभी विदेशी सैनिकों को अफगानिस्तान की धरती से निकलना होगा.

VIDEO

مقالات ذات صلة

إغلاق