العالمية

भारत का यह पड़ोसी देश गोहत्या पर लगाने जा रहा प्रतिबंध, लेकिन Beef खाने पर नहीं होगी रोक

श्रीलंका

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के नेतृत्व वाली श्रीलंका सरकार ने अपने देश में गायों के वध पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. पीएम ने मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी श्रीलंका पोडुजाना पेरमुना (SLPP) के संसदीय समूह को बताया कि सरकार गोवध (Cow Slaughter) के खिलाफ जल्द ही कानून बनाएगी.

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के नेतृत्व वाली श्रीलंका सरकार ने अपने देश में गायों के वध पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. पीएम ने मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी श्रीलंका पोडुजाना पेरमुना (SLPP) के संसदीय समूह को बताया कि सरकार गोवध (Cow Slaughter) के खिलाफ जल्द ही कानून बनाएगी.

ये भी पढ़ें: कंगना का उद्धव सरकार पर तीखा हमला, बोलीं- ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा’

उन्होंने कहा कि इस प्रस्‍ताव पर बहुत पहले ही बहस हो चुकी थी, लेकिन इसे कानून में नहीं बदला जा सका था.

खबरों के अनुसार, पीएम के प्रस्ताव पर सत्ताधारी पार्टी के किसी भी सदस्य ने आपत्ति नहीं जताई थी. हालांकि बीफ खाने पर रोक नहीं होगी, इसीलिए बीफ खाने के शौकीनों के लिए इसके आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

राजपक्षे ने यह निर्णय बुद्ध सासना, धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री के तौर पर स्‍वयं लिया है. बता दें कि बौद्ध-बहुल श्रीलंका में लगभग 99% लोग मीट खाते हैं, लेकिन ज्‍यादातर हिंदू और बौद्ध बीफ नहीं खाते हैं.

VIDEO

مقالات ذات صلة

إغلاق