العالمية
ढ़ाका की मस्जिद में विस्फोट से 12 की मौत और 25 घायल, पीएम ने फोन पर ली जानकारी
बांग्लादेश
ढाका मेडिकल कॉलेज (Dhaka Medical College) अस्पताल की बर्न यूनिट की प्रमुख डॉ सामंथा लाल सेन ने बताया कि शुक्रवार को एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई जबकि शनिवार को इलाज के दौरान 11 नमाजियों ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यूनिट में फिलहाल 25 अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है.
धमाके में कई लोगों की मौत हो गई, ढ़ाका के अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसे लोग भर्ती हैं…
ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट से एक बच्चे सहित कम से कम 12 नमाजियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. नारायणगंज नदी (Narayanganj River) के किनारे शहरी इलाके में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे नमाज के दौरान ये विस्फोट हुए.
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, विस्फोट में 25 नमाजी गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- पुतिन के धुर विरोधी नेता को जहर दिए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी
ढ़ाका मेडिकल कॉलेज में कोहराम
ढाका मेडिकल कॉलेज (Dhaka Medical College) अस्पताल की बर्न यूनिट की प्रमुख डॉ सामंथा लाल सेन ने बताया कि शुक्रवार को एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई जबकि शनिवार को इलाज के दौरान 11 नमाजियों ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यूनिट में फिलहाल 25 अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है.
बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
सीवीयर बर्न कैटिगिरी में जान बचना मुश्किल होता है, ढ़ाका के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराए गए लोग बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में हैं. लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर है क्योंकि उनके शरीर का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल चुका है.डॉक्टरों के मुताबिक यहां लाए गए सभी लोग आंतरिक रुप से जल गए हैं. इसलिए मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
पीएम शेख हसीना ने लिया जायजा
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने आज सुबह फोन पर घायलों हालचाल पूछा और उनके लिए हर संभव चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
VIDEO